Mawlynnong Village : India में है Asia का सबसे साफ गांव, नहीं होता Plastic का इस्तेमाल | Boldsky

2020-05-25 14

The cleanest village in India, Mawlynnong Village is also known as God’s Own Garden and for all the right reasons. In 2003, Mawlynnong was awarded the title of the cleanest Village in Asia by Discover India. Alongside cleanliness, the village have achieved a lot- be it 100 percent literacy rate, or a women empowerment scenario that the rest of the world can only dream of. But are these reasons enough for you to plan a visit and explore this mystic heaven? If not, here are the top reasons why this small village deserves a lot more travelers.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस मिशन के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए एक मुहिम छेड़ी थी। इस मिशन का बहुत व्यापक असर देश में देखने को मिला। परंतु उस समय भी देश में एक ऐसी जगह थी, जहां इस मुहिम की कोई जरूरत ही नहीं थी, यह गांव पहले से स्वच्छता के मामले में एक मिसाल पेश करता है। इस गांव का नाम मॉलिंनॉन्ग है और ये मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स में स्थित है। आइए आज जानते हैं इस जगह की खास बातें ।

#MawlynnongVillage #MawlynnongMeghalaya #MawlynnongRootBridge

Videos similaires